हरिद्वार। हरिद्वार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी ब्रज पाल सिंह राठौर पर एक निजी विद्यालय की मान्यता नवीनीकरण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायतकर्ता पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं बटालियन पीएसी, हरिद्वार के औपबंधिक मान्यता प्रमाणपत्र (नवीनीकरण प्रमाणपत्र) के लिए लंबे समय से विभाग के चक्कर काट रहा था। आरोप है कि इस कार्य के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

बताया गया कि इस मामले में सह अभियुक्त के रूप में मुकेश, प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर, ने खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से रिश्वत की मांग की सूचना पीड़ित तक पहुंचाई। रिश्वत की मांग से परेशान होकर पीड़ित ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद की गई है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया। यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि गिरफ्तार खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी देहरादून में सीओ के पद पर तैनात हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने दोहराया कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।