शंखनाद INDIA/नई दिल्ली

संसद के बजट सत्र के बीच आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक  हुई| बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल रहे| पिछले साल कोरोना काल के चलते ये बैठक नहीं हो पाई थी जिसके बाद आज करीब एक साल बाद बीजेपी दल की बैठक हुई| बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई| पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित किया|

बैठक में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई|  बैठक में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के चुनावों को लेकर भी चर्चा की और पार्टी की जीत का विश्वास जताया| वहीं पीएम ने बैठक में मौजूद सांसदों से कहा कि जिनको भी जिन राज्यों में चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको अच्छे से निभाना चाहिए। इसके अलावा बैठक में कोरोना महामारी का भी जिक्र किया गया| पीएम ने सांसदों से कहा कि आपके संसदीय इलाके में जहां कोरोना का टीका लगाया जा रहा है उसका निरीक्षण जरूर किया जाए|