शंखनाद INDIA/

देश की समुद्री ताकत,  भारतीय नौसेना के लिए आज का दिन बहुत महत्व रखने वाला है। स्कॉर्पियन श्रेणी की सबमरीन करंज बुधवार को भारतीय नौसेना के बेड़े  में शामिल हो गई।  नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेववानिवृत्त) वीएस शेखावत की उपस्थिति में आईएनएस करंज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया। आईएनएस करंज भारतीय नौसेना में शामिल होने के बाद हमारे देश की समुद्री ताकत कई गुना और बढ़ जाएगी। आईएनएस करंज को साइलेंट किलर कहा जाता है। क्योंकि ये बिना किसी आवाज के दुश्मन के खेमें में पहुंचकर तबाह करने की क्षमता रखती है।

आईएनएस करंज की ताकत : जानकारी के मुताबिक,  आईएनएस करंज की लंबाई करीब 70 मीटर की है। जबकि ऊंचाई 12 मीटर है । सबमरीन का वजन करीब 1600 टन का है। ये सबमरीन मिसाइल टॉरपीडो से लैस है। साथ ही समुद्र के भीतर ही माइन्स बिछाकर दुश्मन को तबाह करने का माद्दा रखती है।  इस मेक इन इंडिया सबमरीन की ताकत ये भी है। कि बिना आवाज किए हुए, बिना रडार की पकड़ में आए ये दुश्मन को नुकसान पहुंचा सकती है। यही कारण है, कि लंबे वक्त तक पानी में रहकर भारतीय नौसेना को समुद्र में मजबूत करेगी।

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें