हरिद्वार के लक्तस में धनपुरा गांव में बीते दिन एक कबाड़ फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। जिस धमाके को थिनर के ड्रम फटने की वजह से होना बताया जा रहा था वो अवैध पटाखा फैक्ट्री के कारण हुआ था।
लक्सर ब्लास्ट को लेकर बड़ा खुलासा
हरिद्वार के धनपुरा गांव में हुए ब्लास्ट मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने खुलासा किया है कि कबाड़ के गोदाम की आड़ में यहां पर अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। अवैध रूप से पटाखे बनाने के कारण ही यहां पर धमाका हुआ। बता दें कि इस धमाके ने ने पूरे इलाके को दहला दिया था। कई किलोमीटर दूर तक इस धमाके की आवाज सुनाई दी थी।
कबाड़ की आड़ में अवैध पटाखे बाने के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि 14 अप्रैल 2025 को लक्सर क्षेत्र के धनपुरा इलाके में एक कबाड़ी के गोदाम में धमाका हो गया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो शुरूआती जांच में पता चला कि गोदाम में रखे थिनर ड्रमों के फटने से हुआ है। इस हादसे में गोदाम मालिक समेत कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे। सभी घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन अब सामने आया है कि धमाके की असली वजह गोदाम में अवैध रूप से पटाखे बनाना है।