शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने कार्यकाल में पहला बड़ा फैसला लेते हुए बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं| सीएम ने   प्रदेश में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के पदों में फेरबदल करने के आदेश दिए| इस आदेश के तहत शासन में तैनात 24 आईएएस, चार   पीसीएस और सचिवालय सेवा के दो अधिकारियों के विभागों को बदला गया है। इसमें अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सैनिक कल्याण पद से   हटाकर कमिश्नर समाज कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है| आईएएस आरके सुधांशु से खनन की जिम्मेदारी से हटाकर ग्रामीण निर्माण   (ग्रामीण अभियंत्र सेवा) का प्रभार दिया गया है|

आईएएस लालरिन लियना फैनई सैनिक कल्याण देखेंगे।आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी सौंपी गई है| शैलेश बगोली से   परिवहन हटाया गया। सचिव शैलेश बगौली परिवहन से मुक्त हो गए हैं। अब सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा परिवहन का प्रभार देखेंगे।आईएएस   रंजीत सिन्हा के कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी से हटाकर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव नितेश कुमार झा को   सिंचाई व लघु सिंचाई के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। अब सचिव एसए मुरुगेशन सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई का प्रभार देखेंगे। उनसे       प्रबंधक निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास (सिडकुल) व महानिदेशक उद्योग का प्रभार हटाया गया है।

प्रभारी सचिव बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें ग्रामीण निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) के प्रभार से हटा   दिया गया है। प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड का भी प्रभार देखेंगे|प्रभारी सचिव डॉ. वी षणमुगम से   सामान्य प्रशासन हटाकर उन्हें सचिव प्रभारी नियोजन और डायरेक्टर ऑडिट का प्रभार दिया गया है। प्रभारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल निदेशक   उरेडा का दायित्व देखेंगे। प्रभारी सचिव विनय शंकर पांडेय को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का भी प्रभार दिया गया है।

प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को ऊर्जा व निदेशक उरेडा के दायित्व से मुक्त कर उन्हें आवास, आयुक्त आवास और अपर मुख्य प्रशासक   उत्तराखंड आवास व नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। ये प्रभार प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से हटा दिए गए हैं। अपर   सचिव  सबिन बंसल से चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा आयुक्त, स्वास्थ्य तथा मिशन निदेशक एनएचएम से हटा कर उन्हें अपर सचिव   उद्योग एमडी औद्योगिक विकास सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर सचिव युगल किशोर पंत को चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, यूके हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पीडी व   निदेशक चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अब वह पर्यटन, धर्मस्व, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास   परिषद की जिम्मेदारी संभालेंगे।अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को परिवहन व प्रबंधक निदेशक परिवहन से मुक्त कर दिया गया है। अपर   सचिव  डॉ. अहमद इकबाल से निदेशक ऑडिट का प्रभार हटा दिया गया है। अपर सचिव सोनिका अब मिशन निदेशक एनएएचएम, पीडी हेल्थ   सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट व आयुक्त स्वास्थ्य का भी जिम्मा देखेंगी। वह अब पर्यटन, धर्मस्व, व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन   विकास परिषद देखेंगी।

अपर सचिव आशीष कुमार चौहान डीजी परिवहन निगम का जिम्मा संभालेंगे। अपर सचिव वंदना सिंह को निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी   सौंपी गई है। पीसीएस अधिकारी मेहरबानी सिंह बिष्ट से अपर सचिव खनन व निदेशक खनन का प्रभार हटाकर उन्हें सिंचाई व लघु सिंचाई का   दायित्व दिया गया है।अपर सचिव झरना कमठान सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग से हटा दी गई हैं। उनकी जगह पीसीएस   आलोक कुमार पांडेय को आयोग का सचिव बनाया गया है। अपर सचिव उदयराज सिंह से सिंचाई व लघु सिंचाई ले लिया गया है। सचिवालय सेवा   संवर्ग के अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव मुख्यमंत्री से मुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव   मुख्यमंत्री बनाया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें