bharat bandh

कल यानी कि नौ जुलाई को भारत बंद (bharat bandh ) बुलाया गया है। बुधवार को देशभर के 25 करोड़ से भी ज्यादा कर्मचारी हड़ताल करेंगे। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के गठबंधन द्वारा बुलाई गई हड़ताल का उद्देश्य केंद्र सरकार की “मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” का विरोध करना है।

नौ जुलाई यानी कल रहेगा bharat bandh

केंद्र सरकार की “मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों” का विरोध करने के लिए 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के गठबंधन  द्वारा नौ जुलाई को भारत बंद बुलाया गया है। 25 करोड़ से ज्यादा बैंकिंग, बीमा, राजमार्ग निर्माण और कोयला खनन समेत अन्य केई क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल करेंगे।

 क्या-क्या रहेगा बंद ?

बता दें कि कल होने वाली हड़ताल (bharat bandh strike protest) से बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाओं, कोयला खनन, परिवहन और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों सहित प्रमुख क्षेत्रों के बाधित होने की संभावना है। हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने कहा, “बैंकिंग, डाक, कोयला खनन, कारखाने और राज्य परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगी।”