इस साल अगस्त के महीने को अगर बैंक के कामों से जोड़कर देखें तो इस महीनें में बैंक 9 दिन बंद रहने वाला है। और आपको यदि बैंक से रिलेटेड कुछ काम है तो उसे जल्दी से निपटा लें। लेकिन उससे पहले पढ़ लें बैंक की छुट्टियों की यह खबर।  9 अगस्त  2025 के दिन शनिवार पड़ रहा है। इस दिन देशभर में भाई- बहनों का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

इन दिनों पर रहेंगे बैंक बंद

इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही, इस दिन महीने के दूसरे शनिवार के कारण भी देशभर के बैंक बंद रहते हैं। 15 अगस्त यानी शुक्रवार के दिन देशभर में जश्न- ए-आज़ादी यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यह भारत का राष्ट्रीय पर्व है और पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहते हैं। यह एक लंबा वीकेंड भी बना रहा है, जिससे बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। 16 अगस्त को शनिवार है और इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानी जन्माष्टमी है, इस दिन उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे।

इन दिनों पर साप्ताहिक अवकाश