शंखनाद INDIA/ गणेश जोशी/ अल्मोड़ा

मेरठ में 32वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथेलटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस दौरान प्रतियोगिता में 5000 मीटर की दौड़ में चौखुटिया विकासखंड के दूरस्थ गांव चितैली की दीपा मोहरा ने कांस्य पदक जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया| प्रतियोगित में जीत के बाद खेल प्रेमियों ने दीपा और उनके कोच को इस उपलब्धि पर बधाई दी|

बता दें कि मेरठ में आयोजित इस प्रतियोगिता में दीपा अल्मोड़ा जनपद की एक मात्र धाविका थी| इससे पहले भी दीपा ने पूर्व राज्य स्तरीय एथलेटिक्स हेडरेसन प्रतियोगिता में 3000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक का खिताब हासिल किया था| दीपा की इस उपलब्धि पर सभी खेल प्रेमियों और उनके क्षेत्र के लोगों ने खउशी जाहिर की| साथ ही दीपा को इस उपलब्धि पर बधाई दी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें