जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना ने उरी में चल रहे अभियान के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है।
पहलगाम हमले के बाद सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया
पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को उरी नाला क्षेत्र में सरजीवन इलाके से दो से तीन आतंकियों ने भारत में घुसने की कोशिश की। सेना के जवानों ने जैसे ही संदिग्ध गतिविधि देखी तो उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें दो आतंकी छेर हुए हैं।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
पहलगाम हमले के बाद हुई इस कार्रवाई के बारे में सेना ने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया गया है। सेना और पुलिस संयुक्त रूप से पूरे इलाके में छानबीन कर रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही पहलगाम में आतंकियों ने 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जबकि कई पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है।