शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है| हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिससे सरकार की  चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है| लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है साथ ही कई  जगहों पर स्कूल-कॉलेजों को एक बार फिर से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं| सरकार ने लोगों से कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं|  सरकार ने लोगों से मास्क, सेनिटाइजर और लोगों से दूरी बनाने की अपील की है साथ ही भीड़-भाड़ वाले  इलाकों में एकत्रित न होने की बात कही है|

दिल्ली में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है| लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चिंतित है| सीएम  केजरीवाल ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है| साथ ही सीएम ने तमाम जिम्मेदार अधिकारियों को कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए है| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में अब सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो स्टेशन और धार्मिक स्थलों को सुपर स्प्रेडर माना गया है| यानि कि इन जगहों पर ज्यादा भीड़ एकत्रित होने से कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी पाई गई है  जिसके चलते अब सरकार ने सभी जिलों के डीएम को ऐसी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं|

सीएम के आदेश के बाद अब इन जगहों पर कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा| साथ ही बिना मास्क और भीड़ एकत्रित होने पर लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है| जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से  रोका जा सके| भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अब पुलिस की सख्ती से लोगों पर निगरानी  रहेगी| साथ ही जो कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया उस पर सख्ती से कार्रवाई  भी की जा सकती है|

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर दिल्ली सरकार ने होली और नवरात्रों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर भी रोक लगा दी है| यानि अब लोगों को घर पर रहकर ही होली मनानी होगी साथ ही भीड़ वाली जगह पर जाने से बचाव करना होगा| दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए होली पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है| सरकार ने कहा है कि किसी  भी एक जगह पर लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का डर रहता है| इसके अलावा सरकार ने लोगों से भी भीड़ वाले इलाकों में न जाने की अपील की है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें