शंखनाद INDIA/नई दिल्ली

भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से हराते हुए, तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए, इंडिया ने बोर्ड पर 50 ओवर में, 5 विकेट के नुकसान में 317 रन लगा दिया। भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन (98 रन) को ‘मैन आॅफ द मैच’ मिला । वहीं डेब्यू मैच खेल रहे क्रुणाल पंड्या ने शानदार अर्द्धशतक लगाया। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 3 और भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके। भारत के लिए डेब्यू कर रहे, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेकर इतिहास रचा। उन्होंने 54 रन देकर 4 विकेट झटके। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने।

जवाब में 317 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरे टीम इंग्लैंड 42.1 ओवरों में 251 रनो तक ही पहुंच सकी। शुरूआती ओवरों मे टीम इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही, लेकिन मुकाबले के मध्य तक आते-आते इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गयी। और टीम भारत ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जाॅनी बेयरस्टो ने 94 रनों की पारी खेली।


Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें