Delhi : दिल्ली के यशोभूमि, सेक्टर-25 द्वारका में पी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो गया है। यह 14 अक्टूबर तक चलेगा. इसमें 27 देशों के अध्यक्ष और संसदीय प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। आने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों के लिए आवास की व्यवस्था लीला पैलेस होटल, नेताजी नगर, ताज महलहोटल, मानसिंहरोड, आईटीसी मौर्या होटल, एसपी मार्ग, ताज पैलेस होटल, एसपी मार्ग, रोजेट हाउस होटल, एयरोसिटी, जेडब्ल्यू मैरियट होटल, एयरोसिटी में की गई है। 12, 13,14 अक्टूबर को ये प्रतिनिधि सुबह अपने-अपने होटलों से यशोभूमि के लिये प्रस्थान करेंगे और शाम को वापस आएंगे। इसके बाद 15 अक्टूबर को प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने देशों में जाने के लिए एयरपोर्ट पर जाएंगे। इसके देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Delhi : यातायात की आवाजाही नियंत्रित

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, तीनों दिन सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक कई सड़कों पर रूट डायवर्ट किए जाएंगे। हालांकि आपातकालीन वाहन आ-जा सकेंगे। पुलिस ने कहा कि इन तीन दिनों तक अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं फ्लाईओवर, हवाई अड्डे के पास स्थित मेहराम नगर क्षेत्र, पालम फ्लाईओवर और दुलसिरस चौक पर सुबह सात बजे से रात दस बजे के बीच यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।

Delhi : ये रूट डायवर्ट रहेंगे

जीकेपीओ-अकबर रोड सरदार पटेल मार्ग-धौला कुआं फ्लाईओवर परेड रोड- मेहरम नगर पालम फ्लाईओवर रोड नं. 201 सेक्टर-1 तक रोड नं. 210 यूईआर-धुलशिरास चौक तक पंचशील मार्ग-तीन मूर्ति मार्ग उलान बातर रोड – एनएच-48 (वाई आकार शंकर विहार के अंतर्गत) द्वारका अप्रोच रोड-पालम फ्लाईओवर रोड नं. 224- रोड नं. 210

Delhi : सड़कों पर जाम की स्थिति

रूट डायवर्ट की वजह से कुछ सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस पी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि अगर किसी को अस्पताल, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी जाना है तो समय से पहले निकलें और ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी को देखकर ही यात्रा करे। बता दें कि दिल्ली की इन सड़कों पर रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। ये सड़कें सबसे व्यस्तम सड़कों में से एक है। इसलिए जाम और अन्य परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी जाती है। Also Read : NEWS : खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के दो करीबी गैंगस्टर अरेस्ट, रच रहे थे ये साजिश