रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती ट्रेन को एक यात्री ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। दरअसल, ट्रेन के रवाना होते समय कुछ यात्रियों ने देखा कि एक छोटी बच्ची प्लेटफॉर्म पर छूट गई है और रो रही है। बच्ची की हालत देखकर एक यात्री ने तुरंत चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई। इसके बाद बच्ची को सुरक्षित रूप से ट्रेन में बैठा दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंची और चेन पुलिंग करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि उक्त व्यक्ति अफगानिस्तान का नागरिक है और बीते कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहा था। आरोपी ने अपना नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह, उम्र 46 वर्ष, निवासी कंधार सिटी, अफगानिस्तान बताया।
पूछताछ में पता चला कि नजीबुल्लाह पिछले करीब आठ वर्षों से भारत में रह रहा था और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में निवास कर रहा था। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। आरोपी ने बताया कि उसका पासपोर्ट और वीजा वर्ष 2022 में ही समाप्त हो चुका है, जिसके बाद से वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था।
आरपीएफ रुड़की चौकी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए गंगनहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाली गंगनहर में विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग आरोपी से गहन पूछताछ कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अफगानिस्तान दूतावास से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
