ओवर रेटिंग पर शराब की दुकान पर कार्यवाही

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शराब के ठोको मैं उसे समय अफरा तफरी मच गई जब आबकारी विभाग के आला अधिकारी बढ़ते शराब के ओवर रेटिंग को लेकर पहुंचे दरअसल में प्रदेश में लगातार शराब के व्यापारी मनमानी ढंग से शराब के रेट में इजाफा करते हैं हालांकि यहां पहला मौका नहीं है कि आला अधिकारियों ने शराब के ठैकों पर जाकर चालान किए हो गौरतलब है कि इससे पहले भी देहरादून के डीएम देहरादून ने राजपुर रोड प्रेम नगर पटेल नगर में लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद शराब के ठेकों पर पहुंचे जिसके बाद कई ठेकों के चालान किए गए तो कहीं को सील कर दिया गया

आपको जानकारी आज आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि दून स्थित सर्वे चौंक की अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग पर शराब पर बेची जा रही है वहीं आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने मौके पर पंहुच कर शराब की दुकान का चालान किया साथ ही आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने दुकान मालिक को भी फटकार भी लगाई

वही आबकारी अधिकारी ने उन्हें कहा कि जो शिकायत उन्हें मिली थी वह एक दम सही है साथ ही कहा कि जो पव्वा 255 का उस पव्वे को वो 260 रुपए में बेच रहे है जो कि आपको यह भी जानकारी दे दे कि दुकान का पिछला रिकॉड भी ठीक नहीं है जिसे देखकर ही चलान किया गया है