सार्वजनिक पार्क

देहरादून में जल्द ही विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क बनने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस पार्क की आधारशिला रखेंगी। गुरूवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना में हुई बैठक में इसकी जानकारी दी गई। इस पार्क की डीपीआर तैयार की जा रही है। पार्क का पूर्ण विकास होने के बाद राष्ट्रपति द्वारा 2026 में ये पार्क उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया जाएगा।

दून में बनेगा विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क

राजधानी देहरादून में बनाया जाने वाला ये पार्क नई तकनीक से बनाया जाएगा। अतिरिक्त सचिव डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड की जनता के लिए खोला जाने वाला ये पार्क एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में काम करेगा। जिसमें विश्व स्तरीय सुविधाएँ, नवीन डिज़ाइन, टिकाऊ विशेषताएं होंगी। इसके साथ ही ये हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।

उन्होंने बताया कि ये पहल उत्तराखंड के लोगों के साथ नागरिकों के जुड़ाव को बढ़ाने के माननीय राष्ट्रपति के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि ये पहल भागीदारीपूर्ण शासन और समुदाय-संचालित विकास के प्रति राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

पार्क की होंगी ये विशेषताएं

देहरादून के हृदय स्थल, राजपुर रोड पर स्थित इस विशाल हरित क्षेत्र में अनेक आकर्षण युक्त सुविधाएं शामिल होंगी। जिसमें बहु-गतिविधि क्षेत्र, साइकिलिंग ट्रैक, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, बच्चों के खेल क्षेत्र, पिकनिक लॉन, पैदल और जॉगिंग ट्रैक, वन प्रकृति पथ, जल सुविधाओं के साथ और कई अन्य आकर्षण भी यहां देखने को मिलेंगे।