भीमताल। गाजियाबाद से भीमताल घूमने आए एक कोचिंग संस्थान के छात्रों से भरा टैंपो ट्रैवलर रविवार शाम भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन भीमताल से करीब चार किलोमीटर दूर बोहराकून के पास सड़क से लगभग 50 फीट नीचे खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि टैंपो ट्रैवलर नीचे पेड़ों में अटक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

वाहन में 26 यात्री सवार थे, जिनमें से 18 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। चार छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। घायलों में दीवा (16), एंजेल (16), अंशुल (16) और निखिल (17) शामिल हैं। अन्य घायल छात्रों को भीमताल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद के वैशाली स्थित गुरुनानक एकेडमी पेशन ट्यूटोरियल के करीब 80 छात्र-छात्राएं और स्टाफ तीन टैंपो ट्रैवलर में शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर भीमताल आए थे। भीमताल और सातताल घूमने के बाद सभी रविवार को गाजियाबाद लौट रहे थे। तीनों वाहन एक साथ चल रहे थे। बोहराकून के पास एक कार को पास देने के दौरान दूसरे नंबर पर चल रहा टैंपो ट्रैवलर सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। शिक्षिकाओं और छात्रों में दहशत का माहौल रहा। चालक का कहना है कि कार को पास देने के प्रयास में वाहन का टायर सड़क से उतर गया, जिससे दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।