देहरादून में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दस छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
देहरादून में तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को मारी टक्कर
सेलाकुई में देहरादून- पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की आ रही एक तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को टक्कर मार दी। इसके साथ ही कार ने तीन वाहनों को भी टक्कर मार दी। जिस से वो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तीन छात्र छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।