accident एक्सीडेंट 2

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी देहरादून में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है। दून में आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास एक बस ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौक पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ISBT फ्लाईओवर के पास बस ने युवती को कुचला

सोमवार को देहरादून में दर्दनाक हादसा हो गया। आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास एक बस की चपेट में आने से सहारनपुर निवासी लाइ बानो की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब चार बजे सहारनपुर के मानकाऊ निवासी लाइ बानो पुत्री वाकत अली यहां बीएफआईटी से पढ़ाई कर रही थी। लाइ बानो सोमवार को माजरा की ओर से आईएसबीटी की तरफ जा रही थी। उसने सामने चल रही बस को ओवरटेक किया। इस दौरान बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिस कारण मौके पर भारी जाम लग गया। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के कब्जे से चालक को छुड़ाया और अपने साथ आईएसबीटी चौकी ले आई जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।