शंखनाद INDIA/ चौखुटिया

इन दिनों जंगलों में लगी आग जंगली जानवर और लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। ऐसी ही एक घटना कबडोली के में देखने को मिली हैं। ग्राम पंचायत कबडोली के ढकढकी गांव में देर शाम जंगल की आग गांव में पहुंच गयी। जिसमें आधे दर्जन गौशालाओं सहित ग्रामीणों की घास और लकड़ीया जलकर राख हो गई। इस दौरान आस-पास ग्रामीणों की सहायता लेकर आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने मे मदद की, जिससे कोई बड़ी घटना होने से टल गई।

जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे जंगल की आग गांव तक पहुंच गई। वही तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले रही थी। गांव में परिवारों की संख्या कम होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल था। कुछ किलोमीटर की दूरी में रहने वाले गांव के युवा ग्रामीणों ने ढकढकी पहुंचकर देर शाम 11 बजे तक इस आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर मासी पुलिस चैकी प्रभारी भी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों के अनुसार, आग के गांव की ओर बढ़ने से पूर्व ही मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था। आग में लगभग चार गोशाला जलकर राख हो गए जबकि कुछ गोशालाएं अंशिक रूप् से जल गई। ग्रामीणों ने रात्रि 11 बजे तक तेज आग पर काबू पा लिया था जबकि 3 बजे तक पूरी आग बुझाने में कामयाब हुए।