शंखनाद INDIA/ देहरादून

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है| प्रदेश में भी कोरोना के मरीज हर रोज बढ़ रहे हैं| लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है| ताजा मामला कोटद्वार का है जहां कोटद्वार एसडीएम अपर्णा ढ़ौंढ़ियाल को कोराना हो गया है| हालांकि उन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है| लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोरोना हो गया है| एसडीएम की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है|

एसडीएम ने रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद से खुद को आइसोलेट कर लिया है| वहीं एसडीएम में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया| कोरोना पुष्टि होने के बाद तहसील को खाली करा वहां सेनिटाइजेशन किया गया| साथ ही 48 घंटे के लिए तहसील परिसर को बंद कर दिया गया| बीते 30 मार्च को एसडीएम की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था| टेस्ट की रिपोर्ट आने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है|फिलहाल वो आइसोलेशन में हैं|

कोट्द्वार बेस अस्पताल के सीएमएस डा. वागीश काला ने जानकारी दी है कि एसडीएम को कोरोना के टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थी|उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का काम शरीर में एंटीबॉडी बनाना है| इसलिए दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण हमारे शरीर में प्रवेश कर सकता है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें