शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है| नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने एलटी भर्ती परीक्षा के आवेदन की डेट बढ़ाने का फैसला किया है| सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ाकर 25 मार्च तक कर दी गई है| साथ ही कोर्ट ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बढ़ी हुई तिथि का प्रचार-प्रसार करने को कहा है जिससे बेरोजगार युवा इस परीक्षा में शामिल हो सकें|

सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट में देहरादून निवासी रविन्द्र जुगरान की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ती आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की| सुनवाई के दौरान कहा गया कि एलटी ग्रेड सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा अप्रैल में होनी है। परीक्षा के लिए सरकार ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट चार दिसम्बर 2020 तक जमा करने की तिथि तय की थी, जबकि जुलाई 2020 में होने वाली सीटेट जनवरी 2021 में कराई गई, और फरवरी में परीक्षा का परिणाम आया| जिस कारण बड़ी संख्या में युवा परीक्षा में भाग नहीं ले पा रहे हैं| वहीं अब मामले पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने  परीक्षा के आवेदन की समय सीमा  बढ़ाकर 25 मार्च तक कर दिया है|