शंखनाद INDIA/देहरादून
राज्य में इन दिनों कुंभ का आयोजन हो रहा है। देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार में पहुंच रहे है, इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की राय अलग होती दिख रही है, नए मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में आ रहे लोगों पर किसी तरह की पाबंदी ना होने की बात कही, तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती बरतने की अपील की।
दरअसल कुंभ मेले को लेकर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा लिए गए तमाम फैसलों से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहमत नहीं दिख रहे हैं। इन फैसलों को कोरोना से जोड़कर त्रिवेंद्र ने चिंता जताने के साथ सरकार को जोखिम न लेने की नसीहत दी है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में कहा है, कि देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। ऐसे में कुंभ में आ रहे लोगों को सभी नियमों का पालन करना चाहिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी सावधानियों को बरतते हुए, और गहन चितन करने के बाद ही कुंभ के लिए गाइडलाइन्स जारी की थी। अब त्रिवेंद्र कोरोना संकट को देखते हुए इन फैसलों को जोखिम भरा बता रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत की चिंता जायज हो, लेकिन एक बड़ा वर्ग तीरथ के फैसलों से खासा खुश नजर आ रहा है।