हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक अजीबोगरीब और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक युवक की लापरवाही के कारण सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर हेडफोन लगाकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे किरीश के गाने सुन रहा था। इसी दौरान वहां से एक ट्रेन गुजरने वाली थी।

लोको पायलट ने युवक को हटाने के लिए लगातार हॉर्न बजाया, लेकिन युवक गाने में इतना मशगूल था कि उसे ट्रेन की आवाज तक सुनाई नहीं दी। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी। इससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से फरार हो गया। रेलवे प्रशासन ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ने आम लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।