बाजपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में जमीन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। 65 वर्षीय परमजीत कौर और उनके पुत्र अवतार सिंह ने गदरपुर से भाजपा विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और उनके भाई अमर पांडे पर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।

कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को मां-बेटे एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दी, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पीड़िता परमजीत कौर, निवासी बिचपुरी केलाखेड़ा, का आरोप है कि वर्ष 2019 में विधायक के भाई अमर पांडे ने उनकी लगभग एक हेक्टेयर कृषि भूमि को 30 वर्षों की लीज पर लेने की बात कही थी। शुरुआत में केवल एक एकड़ जमीन की लीज तय हुई थी, लेकिन कथित रूप से कागजी प्रक्रिया में उन्हें गुमराह कर पूरी भूमि अपने नाम दर्ज करा ली गई। महिला का कहना है कि उन्हें धोखे से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए।

वीडियो वायरल होने के बाद बाजपुर एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। तहसीलदार, सहायक चकबंदी अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए गए। प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद करीब चार घंटे चला धरना शाम को समाप्त हो गया।

इधर, विद्या ज्योति एजुकेशन सोसायटी के अधिवक्ता राजेश पांडे ने बताया कि जमीन से संबंधित मामला वर्तमान में सिविल कोर्ट बाजपुर में विचाराधीन है और अंतिम निर्णय न्यायालय के आदेश के बाद ही होगा।

वहीं, विधायक अरविंद पांडे ने पत्रकार वार्ता कर सभी आरोपों को निराधार और राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करते हैं। पांडे ने कहा, “यदि मैं या मेरा परिवार दोषी पाया जाता है तो हर सजा स्वीकार करूंगा।” उन्होंने बुजुर्ग महिला को मां समान बताते हुए किसी भी प्रकार के छल से इनकार किया।