बारसू गाँव बनेगा नया वेडिंग डेस्टिनेशन
उत्तरकाशी। सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल दयारा सूर्य टॉप बुग्याल के मार्ग पर स्थित आदर्श ग्राम बारसू ने सोमवार को एक अनोखे और हर्षोल्लासपूर्ण विवाह समारोह की मेजबानी की। गांव के श्री वासुकी नाग देवता मंदिर प्रांगण में लंदन निवासी युवती मेलोडी और रुद्रप्रयाग जाखणी के अक्षय नेगी ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।
यह पौराणिक और सांस्कृतिक परंपराओं से परिपूर्ण मांगलिक कार्यक्रम वासुकी नाग देवता के आशीर्वाद और ग्रामीणों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वेडिंग डेस्टिनेशन उत्तराखंड” विज़न के अनुरूप यह विवाह समारोह बारसू में पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को एक नया आयाम प्रदान करता दिखाई दिया।
कन्या पक्ष से लुईस बॉन, केज़ी बॉन, एल एस बुश सहित करीब तीस विदेशी मेहमान शामिल हुए। ग्रामीणों ने गढ़वाली परंपरा के अनुसार बारातियों का स्वागत किया और सभी मेहमानों को पारंपरिक आतिथ्य का अनुभव कराया। डोली पर बैठाकर विदाई की रस्म ने पूरे वातावरण को भावुक और मंगलमय बना दिया।
वहीं वर पक्ष से दादी श्रीमती चंद्रा देवी, माता दीपा नेगी, पत्नी शत्रुघ्न सिंह नेगी तथा अन्य परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
अक्षय और मेलोडी की प्रेम कहानी बारसू से ही शुरू हुई, जहाँ दोनों ट्रैकिंग गाइड के तौर पर कार्य करते थे। दयारा बुग्याल और सूर्य टॉप बुग्याल की यात्राओं के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदलती चली गई। मेलोडी ने बारसू की परंपराओं और त्योहारों को नजदीक से देखकर यही विवाह स्थल चुना और आज उसका वह सपना पूरा हुआ।
स्थानीय निवासी याजवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह आयोजन बारसू को “वेडिंग डेस्टिनेशन” के रूप में स्थापित करने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। पूरे गांव, विशेषकर महिलाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
विवाह की रस्में रुद्रप्रयाग के पंडित अजय नौटियाल और वधु पक्ष के पंडित राजीव नौटियाल ने संपन्न कराईं। इस आयोजन ने बारसू गांव को न केवल पर्यटन बल्कि वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी नई पहचान देने का मार्ग प्रशस्त किया है।
