ऋषिकेश -दीपावली पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।रविवार सुबह से ही श्यामपुर क्षेत्र के चोपड़ा फार्म, खदरी और गुलजार फार्म इलाके में पटाखों और फूलमालाओं की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

त्योहार की खरीदारी से व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए। फूलमाला पटाखा विक्रेता रोहित ,अंकुश, सक्षम व रोहन ने बताया कि उन्होंने चोपड़ा फार्म चौक खदरी क्षेत्र में पटाखों की दुकान लगाई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर छोटे बच्चे पटाखे खरीदने में काफी उत्साह दिखा रहे हैं।

त्यौहारों भीड़ से पूरे क्षेत्र में चहल-पहल बनी हुई है, जिससे व्यापारियों को अच्छी आमदनी की उम्मीद है।