उत्तरकाशी। कोतवाली मनेरी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को 302 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपावली पर्व के दृष्टिगत संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शनिवार देर शाम को पुलिस टीम ने बार्सू गांव की ओर से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान रामराज सिंह राणा (25 वर्ष), पुत्र हुकम सिंह राणा, निवासी उत्तरकाशी को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 302 ग्राम चरस (मूल्य लगभग ₹60,000) बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में शामिल:
उपनिरीक्षक निखिल देव चौधरी (चौकी प्रभारी भटवाड़ी), कांस्टेबल संदीप भट्ट और कांस्टेबल काशीष भट्ट।