उत्तरकाशी। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उत्तरकाशी के एक युवक से ₹2.23 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी एयर टिकट देकर दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया, जहां पुलिस ने उसे रोक लिया। बाद में टिकट के फर्जी होने का खुलासा हुआ।
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बड़कोट निवासी जगदीश सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह लंबे समय से नौकरी की तलाश में थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात रोहित पंवार, निवासी नैनबाग (टिहरी गढ़वाल) से हुई। रोहित ने विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर उनसे ₹2.23 लाख की रकम ले ली।
रोहित पंवार ने यह पूरी रकम गोपाल रावत, निवासी सहस्रधारा रोड, देहरादून के बैंक खाते में ट्रांसफर कराई। इसके बाद आरोपियों ने जगदीश को एक एयर टिकट दिया और दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया। लेकिन एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने टिकट को फर्जी बताया और जगदीश को रोक लिया।
पीड़ित जगदीश सिंह ने बताया कि बीते एक हफ्ते से वह गोपाल रावत के घर जाकर अपनी रकम वापस मांग रहे थे। इस दौरान गोपाल रावत ने उनके साथ मारपीट भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि गोपाल रावत एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी हैं।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।