जी हां हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, और भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई है। इस टकराव का असर अब सैन्य मोर्चे के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि आज यानि शनिवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे पाकिस्तान की ओर पानी का बहाव तेज हो गया है।

बंद कर दिए गए थे सलाल और बगलिहार डैम के गेट

आपको याद दिला दें कि इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को रोकने के लिए सलाल और बगलिहार डैम के गेट बंद कर दिए थे, जिससे पाकिस्तान में चिनाब का जलस्तर 2-3 फीट तक घट गया था। अब भारी बारिश और डैम के जलस्तर में वृद्धि के कारण गेट खोल दिए गए हैं।

दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहा तनाव 

जानकारों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान को स्पष्ट संकेत देता है कि भारत सिंधु जल संधि को लेकर भी कठोर निर्णय ले सकता है। 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई इस संधि के तहत भारत को सतलुज, रावी और ब्यास नदियों पर अधिकार मिला, जबकि सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का अधिकार पाकिस्तान को दिया गया। मौजूदा हालात को देखते हुए भारत इस संधि की समीक्षा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस बीच, पाकिस्तान ने भी भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की है, जिसमें ड्रोन और मिसाइल हमले शामिल हैं। हालांकि, भारतीय सेना की तैयारियों और एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी से इन सभी हमलों को विफल कर दिया गया। वहीं दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।