उत्तराखंड की दस बड़ी खबरें
  1. उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौत, सीएम धामी ने हादसे में पर जताया दुख, हादसे की जांच के दिए आदेश
  2. उत्तरकाशी हादसे के बाद रोकी गई केदारनाथ हेली सेवा, गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा तीनों हेलिपैड पर यात्री हुए परेशान, कई यात्री पैदल ही हुए रवाना
  3. मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली मे मौरखड़ा नदी पर अब तक नहीं बन पाया पुल, इस यात्रा सीजन में भी लकड़ी के अस्थाई पुल से होगी आवाजाही, बता दें कि नदी पर बना पुल साल 2023 की आपदा में बह गया था।
  4.  केदारनाथ यात्रा से महिला समूहों को मिल रहा रोजगार, प्रसाद, सोवेनियर और स्थानीय उत्पादों के स्टॉल से लेकर होमस्टे का कारोबार।
  5. केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों को स्वस्थ बनाना प्रशासन की प्राथमिकता, उपचार में जुटी’ हिसार व पंतनगर चिकित्सकों की टीम, केदारनाथ विधायक ने घोड़े-खच्चर संचालकों से मुलाकात।
  6. रुड़की में सेना की छावनी में घुसपैठ से हड़ंकप, सैनिकों ने एक संदिग्ध को पकड़ा, बिहार का रहने वाला है आरोपी अली आलम।
  7. देहरादून नगर निगम के रिकॉर्ड रूम के ताले टूटने मामले में बड़ी कार्रवाई, नगर आयुक्त ने रिकॉर्ड प्रभारी और चौकीदार को किया निलंबित।
  8. नेपाल और चीन से सटे कुमाऊं के थाने हाईअलर्ट पर, भारत-पाक संभावित युद्ध के मद्देनजर लिया गया है ये फैसला, आईजी ने कुमाऊं के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
  9. 20 को उत्तराखंड आएगी संयुक्त संसदीय समिति, राजनैतिक दलों और हितधारकों से करेगी बात, बता दें कि जेपीसी अपने दौरे की शुरुआत महाराष्ट्र और उत्तराखंड से करने जा रही है।
  10. तीन लाख 48 हजार के पार पहुंचा चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु, बुधवार को 54 हजार भक्तों ने किए दर्शन