उत्तरकाशी में गंगनानी से आगे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार पांच यात्रियों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। इसके साथ ही सीएम धामी ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे में छह की मौत
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में छह लोगों की मौत हो गई। सीएम धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम ने कहा है कि हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सीएम ने दिए हादसे के जांच के आदेश
सीएम धामी ने प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वो इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
मृतकों की सूची हुई जारी
1. विनीत गुप्ता
2. अरविंद अग्रवाल
3. विपिन अग्रवाल
4. पिंकी अग्रवाल
5. रश्मि
6. किशोर जाधव
7. कैप्टन रॉबिन सिंह (पायलट)