जवान शहीद

भारतीय सेना द्वारा आतंक के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। लगातार पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। पाक सेना की ओर से की गई गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।

पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में सेना का जवान शहीद

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिसाइल हमले कर कई आतंकी ठिकाने तबाह करने के बाद से पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ में गोलाबारी की। जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

हरियाणा के रहने वाले हैं नायक दिनेश कुमार

पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार घायल हो गए थे। घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद लांस नायक दिनेश कुमार हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले थे। आज उनका पार्थिव शरीर हरियाणा के लिए भेजा जाएगा। उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।