प्रदेश में तीन दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम के खराब रहने की चेतावनी के बीच राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। सभी जिलाधिकारियों से खराब मौसम के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है।
तीन दिन प्रदेश में मौसम रहेगा खराब
प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। विज्ञान विभाग के अनुसार पांच मई को रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने, तेज बारिश, ओलावृष्टि और कुछ स्थानों पर झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
जबकि छह और सात मई को प्रदेश के सात जिलों में मौसमं खराब रहेगा। छह और सात मई को रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर,उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि, झोंकेदार हवाओं की संभावना व्यक्त की गई है।
सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने निर्देश
प्रदेश में मौसम खराब रहने की चेतावनी के बीच राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सभी जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र भेजा गया है। इस पत्र में लिखा गया है कि पांच, छह और सात मई को रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत व नैनीताल में मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस स्थिति में सभी जिलाधिकारी अपने जिलों में सावधानियों को सुनिश्चित करें।