तुंगनाथ

तुंगनाथ दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है। लाखों भक्तों की आस्था भगवान तुंगनाथ में है। हर साल तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं।

30 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की डोली होगी रवाना

तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की यात्रा का आगाज होने मे मात्र 9 दिनों का समय शेष रह गया है । आगामी 30 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से तुंगनाथ यात्रा का आगाज होगा। 30 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से कैलाश के लिए रवाना होगी।

इस दिन खुलेंगे तुंगनाथ धाम के कपाट

प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुंचेगी जहां पर ग्रामीणो द्वारा नये अनाज को भोग लगाकर विश्व समृद्धि की कामना की जाएगी। 1 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए तुंगनाथ यात्रा के आधार शिविर चोपता पहुंचेगी तथा 2 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर तुंगनाथ धाम के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जायेंगे।