उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन सड़क हादसों के कारण कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। मंगलवार देर रात हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार डिवाइडर से टकराई गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई।
डिवाइडर से कार टकराने से एक की मौत
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर झाल के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस हादसे की जांच में जुटी
हादसे के बारे में हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के थाना इंचार्ज नरेश राठौर ने जानकारी दी कि उन्हें देर रात हादसा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।