चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है। हेली सेवा की बुकिंग इस बार केवल आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ही की जा सकेगी।

केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग शुरू

बता दें कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट को दोपहर 12 बजे खोला जाएगा। हेली सेवा की टिकट बुकिंग को लेकर जानकारी देते हुए यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

यहां से होगा हेली सेवा का संचालन

बता दें कि गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलिपैड से केदारनाथ के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। टिकट बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा। यहां से आप टिकट बुक कर सकते हैं। किराए की बात करें तो फाटा से केदारनाथ-6062 रुपए, गुप्तकाशी से केदारनाथ -8532 रुपए और सिरसी से केदारनाथ-6060 रूपए है।