-
उत्तरकाशी में भूकंप से डोली धरती, जिला मुख्यालय में सुबह 10:37 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 2.0 मापी गई तीव्रता, फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकासन की कोई खबर नहीं है।
- दायित्वधारियों की दूसरी सूची हुई जारी, सीएम धामी ने 18 और नेताओं को बांटे दायित्व, बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम धामी ने दायित्वों की पहली सूची जारी की थी।
-
उत्तराखंड में गर्मी दिखाने लगी है अपने तेवर, अगले तीन दिन तक मौसम वैज्ञानिकों ने मैदान से लेकर पहाड़ तक खूब गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के पैटर्न में हुए बदलाव का सीधा असर तापमान पर देखने को मिल रहा है।
- चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 12.50 लाख पार, 10 हजार से ज्यादा विदेशी यात्रियों ने भी किया है अप्लाई, आपको बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है।
- नैनीताल में घर में लगी भीषण आग, आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
- मंगलौर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में फिलिस्तीनी झंडा लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर भड़का मुस्लिम समाज, तेज हुई गिरफ्तारी की मांग, पुतला फूंकने के साथ ही पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
- पिथौरागढ़ के डीडीहाट में रिश्वतखोर कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 40 हजार की रकम से साथ दबोचा, शिकायत मिलने टीम ने एक्शन लिया है।
- चमोली के कोटडीप के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरा कार, बुआ को भिटोली देने जा रहे फौजी की मौत, हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है।
- नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद से ही दोनों चल रहे थे फरार, पुलिस ने दंडपुर के जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।