लच्छीवाला सड़क हादसा

राजधानी देहरादून में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार सुबह डोईवाला के लच्छीवाला में भीषण सड़क हादसा हो गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।

लच्छीवाला में डंपर ने तीन गाड़ियों को रौंदा

लच्छीवाला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक तीन कारों को रौंद दिया। एक कार डंपर के नीचे दब गई जिस कारण उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

एक कार अभी भी डंपर के नीचे दबी

मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला। जबकि एक कार अभी भी रेत से भरे डंपर के नीचे दबी हुई है। जिसे निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है। घटना के बाद से ही डंपर का चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।