उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी यानी आज से शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। इस बार दो लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए खास प्रावधान किए गए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार दो लाख 23 हजार 387 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें से 1,13,688 परीक्षार्थी दसवीं के तो 1,09,699 छात्र-छात्राएं 12वीं के पंजीकृत हैं। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू की गई है। आज पहले दिन 12वीं कक्षा की हिंदी और कृषि विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है।
प्रदेशभर में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए एक हजार दो सौ पैंतालिस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और पांच अति संवेदनशील हैं। इसके साथ ही 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाएं सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक एकल पाली में आयोजित कराई जा रही हैं। जबकि दिव्यांग छात्रों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। बता दें कि इस बार टिहरी जिले में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनकी संख्या 135 है। तो वहीं चंपावत जिले में सबसे कम 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।