Ankita Bhandari : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।

Ankita Bhandari Case में बड़ा खुलासा, मर्डर से पहले अंकिता के साथ हुआ था रेप

Ankita Bhandari : VIP का खुलासा कब

वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- माननीय मुख्यमंत्री जी, #AnkitaBhandari के नाम पर एक नर्सिंग कॉलेज का नाम रखना, एक कदम है। लेकिन जो महत्वपूर्ण कदम है जिसका सारा राज्य ही नहीं बल्कि हर बेटी, हर भाई व पिता, हर मां प्रतीक्षा कर रही है कि अंकिता ने जिस VIP को विशेष सेवा देने के लिए दबाव डाले जाने का उल्लेख किया है, वह VIP कौन है! उस पर सरकार क्यों मौन है? जिन लोगों ने साक्ष्य नष्ट करने का काम किया है उनके ऊपर मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया है? Also Read : Ankita Bhandari Case : अंकिता भंडारी के नाम पर हो रही क्राउड फंडिंग, सोशल मीडिया पर trend हुआ मुद्दा Ankita Bhandari Case : परिजनों ने मांगा एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी , ज्ञापन में सौंपी मांगो की लम्बी लिस्ट Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिर लौटा बारिश का दौर, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी