Chamoliआप अपने गांव मोहल्ले या शहर में अपना रोजगार करना चाहते है तो यह खबर आपके लिए हैं। युवाओं को हेयर सैलून प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को निःशुल्क आवास, भोजन के साथ ही प्रशिक्षण संस्थान तक आने-जाने का किराया भी दिया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की पहल पर चमोली जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गोपेश्वर के माध्यम से युवाओं को 13 दिवसीय हेयर सैलून प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें पहले बैच में जनपद सभी विकासखण्डों से 24 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।

Chamoli : 25 अगस्त से शुरू होगा दूसरा बैच

दूसरे बैच का प्रशिक्षण दिनांक 25 अगस्त 2023 से होना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को निःशुल्क आवास, भोजन के साथ ही प्रशिक्षण संस्थान तक आने-जाने का किराया भी दिया जाएगा।

आगामी 25 अगस्त से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने ब्लॉक कार्यालय या आरसेटी गोपेश्वर के दूरभाष नम्बर 7830693071, 9105101440 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Also Read : NEWS : जी-20 मीट में बोले PM मोदी, सरकार लाएगी AI संचालित ‘भाषिणी’

Uttarakhand Weather: दून समेत 8 जिलों में तीव्र बौछार के आसार; तराई में बादलों के बीच उमस भरी गर्मी कर रही परेशान