पंचायत चुनाव की दूसरी चरण के लिए मतदान 5:00 बजे संपन्न हो गया है। दूसरे चरण के लिये 58.12% वोटिंग हुई है जो पहले चरण के मुकाबले कम है.
दूसरे चरण में 58.12% हुआ मतदान
पंचायत चुनाव के लिए आज दोनों चरणों का वोट संपन्न हो गया है दूसरे चरण में 58.12% वोटिंग हुई है जो पहले चरण के मुकाबले में कम है. आपको बता दें कि दूसरे चरण में 68% वोटिंग हुई थी.
5 बजे के बाद भी लोग लाइन में लगे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदन 5 बजे संपन्न हो गया है. लेकिन 5 बजे बजे के बाद भी कई जगहों पर लोग मतदान केंद्र के बाहर लाइनों में लगे हुए नजर आए।
108 साल की बुजुर्ग ने भी किया मातदन
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दौरान कई ऐसी तस्वीरे सामने आई जिसने साबित कर दिया अगर हौसला हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है.जहां एक और चमोली के एरोली गांव में 106 साल की बुजुर्ग ने मतदान किया तो वहीं दूसरी ओर कीर्ति नगर ब्लॉक के 108 वर्षीय गुठांई चौरास के निवासी मंगल सिंह नेगी मतदान किया.