Dehradun: देहरादून में आज से विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आयुर्वेद एक्सपो की शुरुआत हो गई है। इस बार का आयोजन “डिजिटल स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक दृष्टिकोण” विषय पर आधारित है। उत्तराखंड को पहली बार इस आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला है। यह सम्मेलन 12 से 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से वर्ष 2002 से हर साल विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10वें आयुर्वेदिक सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जादव भी मौजूद थे। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, प्रेमचंद, गणेश जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

 

#dehradun #WorldAyurvedaCongress  #AyurvedaExpo