रूद्रप्रयाग में आज ग्राम प्रधानों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। ऊखीमठ विकासखंड की 34 ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो को खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
34 ग्राम प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
ऊखीमठ ब्लॉक में 32 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा न होने से उन ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल नही हो सके। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास की प्रथम कड़ी है। विकासखंड की पांच न्याय पंचायतो मे 214 ग्राम पंचायत सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जबकि 272 ग्राम पंचायत सदस्यो को शपथ कोरम पूरा होने के बाद दिया जाएगा।