UP News : सनातन धर्म को लेकर सबकी अपनी-अपनी राय है और इसी क्रम में लोग सनातन को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दर्ज कराते हैं।
बीते दिनों तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दे दिया था जिसको लेकर खूब खबरें बनी थी।
तमाम नेताओं ने भी इसके समर्थन या विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी। अब इस क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है।
सीएम योगी ने गोरखपुर में सनातन को लेकर कहा है कि “धर्म एक ही है और वह है सनातन धर्म। बाकी सब संप्रदाय और उपासना की पद्धति हैं।
अगर सनातन धर्म पर आघात होगा तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा।” अब योगी आदित्यनाथ का ये बयान सियासी गलियारों की चर्चा में है और इसको लेकर खूब खबरे बन रही है।
UP News : धर्म एक ही है और वह है सनातन धर्म
बता दें कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए यूपी के सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन धर्म ही एकमात्र धर्म है और बाकी सब संप्रदाय और पूजा की पद्धतियां हैं।
वहीं इसके अलावा सीएम ने कहा कि यदि इस मानवता के धर्म पर यदि हमला किया गया तो दुनिया भर में मानवता के लिए संकट पैदा हो जाएगा।
UP News : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हिस्सा बने सीएम
दरअसल गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ की 54वीं और महंत अवैद्यनाथ की 9वीं पुण्य तिथि के स्मृति में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान सीएम योगी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भागवत की कथा असीमित है और इसे नियमित घंटो या फिर दिनों में सीमित नहीं किया जा सकता है।
भक्त लगातार भागवत कथा का रस लेते हुए इसे सुनते हैं और फिर इसके सार को अपने जीवन में आत्मसात करते हैं और इससे सीख लेते हैं।
UP News : शिक्षा पर जोर
वहीं इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ को भी याद किया और आजादी से लेकर सामाजिक लड़ाई में किए गए उनके योगदानों का जिक्र भी किया।
उन्होंने बताया कि महंत दिग्विजयनाथ जी ने शिक्षा पर अपनी जोर देते हुए महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना की थी जिसमें आज हजारों बच्चे अध्यनन कर रहे हैं।
वहीं सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि महंत दिग्विजयनाथ जी द्वारा स्थापित किए गए शिक्षा परिषद आज युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने का काम कर रहे हैं।
अब इन सबसे इतर सीएम योगी द्वारा सनातन को लेकर दिए गए बयान की चर्चा जोरों पर है और इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है।
Also Read : NEWS : राम मंदिर निशाने पर, गिरफ्तार ISIS आतंकियों का कबूलनामा