पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में आज एक युवक ने सुबह-सुबह नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
श्रीनगर गढ़वाल में नैथाणा पुल से युवक नदी में कूदा
श्रीनगर गढ़वाल में सोमवार सुबह नैथाणा पुल से एक युवक नेअलकनंदा नदी में छलांग मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक युवक सुपाणा का रहने वाला है। युवक गाड़ी चलाता है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की छानबीन में युवक के दोस्तों से पता चला किया युवक कई दिन परेशान चल रहा था। शायद इसीू के चलते उसने ये कदम उठाया हो।
कानून व्यवस्था को लेकर 26 अगस्त को कांग्रेस करेगी राजभवन कूच