शंखनाद INDIA/बागेश्वर-: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में दुखद हादसा हुआ है। वहां जंगल में मिट्टी खोदने गया एक दंपति मिट्टी का टीला ढहने जिंदा दफन हो गया। दंपति जब पांच बजे तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई, तब जाकर रात आठ बजे हादसे की जानकारी हो सकी। सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंचे दमकल, एसडीआरएफ व पुलिस कर्मियों ने रात करीब एक बजे खासी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।

इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक जगथाना गांव के रहने वाले 30 साल के देवेंद्र सिंह दानु अपनी 25 साल की पत्नी गीता देवी के साथ जंगल में मिट्टी खोदने गए थे। देर शाम जब वह मिट्टी लेकर नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन की और वह मिट्टी के टीले में दबे पाए गए। सूचना के बाद ग्राम प्रहरी ने एसडीएम व पुलिस को जानकारी दी। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों को शव सौंप दिए गए।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें