प्रदेश में बीते कई हफ्तों से बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश में मौसम के बिगड़े रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के छह जिलों में तेज बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और चम्पावत जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है।
अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बात करें कल में प्रदेश के मौसम की तो 16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 18 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।