शंखनादINDIA /राकेश सती/ नारायण बगड़/चमोली

देवाल चमोली जिले कि यशोदा बिष्ट को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद में स्थान मिला ।शासन ने देवाल विकासखंड के क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की अध्यक्षा एवं सुया की सरपंच यशोदा बिष्ट को वन पंचायत सलाहकार परिषद का सदस्य नामित कर मनोनीत किया । शासन के द्वारा दो सदस्य कुमाऊं मंडल से और तीन सदस्य गढ़वाल मंडल से नामित किए ।जोकि वन पंचायतों के विकास संवर्दन ,सुद्धढीकरण ,क्षमता विकास, रोजगार सृजन एवं वन पंचायतों मैं संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार को सलाह देने और तमाम वन पंचायतों की समस्याओं का समाधान के लिए सलाहकार परिषद का गठन किया जाता है.

  .चमोली जिले की देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मीला बिष्ट कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा सुया गांव की प्रधान श्रीमती रेखा देवी सरपंच बखतावर सिंह, राम सिंह, पुष्कर सिंह ,हीरा सिंह, नंदी देवी ,महिला मंगल दल कमला देवी पूर्व प्रधान खड़क सिंह ,सोबन सिंह ,कंचन सिंह गुलाब सिंह ,दयाल,राम आदि आसपास क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर कर उन्हें बधाई दी। यह आदेश प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत ज्योत्सना सीतलिंग उत्तराखंड देहरादून के हस्ताक्षर से जारी हुआ।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें