ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को आखिरकार जमानत मिल गई है। सुशिल हत्या के एक हाई-प्रोफाइल मामले में न्यायिक हिरासत में है। ऐसे में रिहा होते ही वो आधिकारिक तौर पर सीधा अपनी रेलवे की ड्यूटी में लौट आए है।
पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत
दो बार ओलपिंक पदक विजेता सुशील कुमार को जमानत मिल गई है। बता दें कि सुशील कुमार अपने ही साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में 2021 से न्यायिक हिरासत में थे। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जमानत मिलते ही वो अपनी ड्यूटी पर लौट गए हैं।
उत्तर रेलवे में हैं सीनियर कमर्शियल मैनेजर
बता दें कि सुशील कुमार वर्तमान में वो उत्तर रेलवे में सीनियर कमर्शियल मैनेजर के पद पर नियुक्त है। दरअसल साल 2021 से सुशील कुमार न्यायिक हिरासत में थे। उनपर साथी रेसलर सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मुकदमे में देरी का हवाला देते हुए उन्हें में जमानत दी है। हालांकि अभी तक पहलवान की कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।
जांच अभी भी है जारी
हत्या के इस मामले में जांच अभी भी जारी है। बता दें कि सुशील दो बारी ओलंपिक पदक विजेता है। उन्होंने बीजिंग 2008 में ब्रॉन्ज और लंदन 2012 में सिल्वर जीतकर भारत को ओलंपिक में दो पदक दिलाए थे। लेकिन हत्या के इस आरोप के बाद उनका करियर खतरे में पड़ गया है।